आदमी और औरत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आदमी और औरत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 16 जनवरी 2012

प्यार और नफरत

एक औरत ने एक आदमी से कहा, "मैं तुमसे प्यार करती हूँ |" और आदमी ने कहा, "यह मेरा ह्रदय है जो तुम्हारे प्यार के काबिल है |"

और औरत ने कहा, "तुम मुझसे प्यार नहीं करते ?"

आदमी  ने सिर्फ़ उसे निहारा और कुछ नहीं कहा |

तब औरत जोर से रोने लगी, "मैं तुमसे नफरत करती हूँ |"

और आदमी ने कहा, "तब भी यह मेरा ह्रदय है जो तुम्हारी नफरत के काबिल है |"