सोमवार, 21 मार्च 2011

आँसू और हँसी





नील नदी के किनारे, सांझ के झुटपुटे में, सियार घड़ियाल से मिला और उन्होंने रूककर एक दूसरे को नमस्ते किया |


सियार ने कहा, "सब कैसा चल रहा है, जनाब ?"


घड़ियाल ने जवाब दिया, "बहुत बुरा वक़्त है | कभी कभी अपने दुख दर्द से मैं रोने लगता हूँ, और बाकी लोग कहते हैं, 'ये कुछ नहीं बस घडियाली आँसू हैं |' ये बात मुझे इतनी चुभती है कि क्या बताऊँ |"


तब सियार ने जवाब दिया, "तुम अपने दुख, दर्द की बात करते हो पर एक बार जरा मेरे बारे में भी तो सोचो | मैं इस दुनिया की खूबसूरती, इसके अचरजों, और इसके चमत्कारों को निहारता हूँ, और बहुत खुश होता हूँ | हँसता हूँ, बेहद जोर जोर से, जैसे दिन का उजाला चारों ओर फैलता है | और बाकी लोग कहते हैं, 'ये कुछ नहीं बस सियार की हुआं-हुआं है |'"



4 टिप्‍पणियां:

  1. क्या जानवरों ने भी गढ़ रखे होंगे मनुष्यों से सम्बंधित मुहावरे ??
    आपका यह ब्लॉग राजस्थान पतिरिका के चर्चित ब्लोग्स में शुमार हुआ ...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. कृपया पतिरिका के स्थान पर पत्रिका पढ़ें

    जवाब देंहटाएं

हमारा प्रयास आपको कैसा लगा ?